देहरादून , दिसम्बर 01 -- उत्तराखंड प्रादेशिक पुलिस संवर्ग में अभी तक उप अधीक्षक (डीएसपी) पद पर नियुक्त शांतनु पाराशर सोमवार को प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बन गए। आज उनके कंधों पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तम्भ का अलंकरण पुलिस महानिरीक्षक (आइजी), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) अरुण मोहन जोशी ने किया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा वरिष्ठता के आधार पर डीएसपी से एएसपी पद पर पदोन्नत सहायक सेनानायक, एसडीआरएफ, शांतनु पराशर को आज एक सादा समारोह में कंधे पर अशोक स्तम्भ अलंकरण सुशोभित कर सम्मानित किया गया। अशोक स्तम्भ से अलंकृत करने के बाद श्री जोशी ने कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि आपकी क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और आगे बढ़कर नेतृत्व देने की संभावनाओं का विस्तार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित