भिण्ड , जनवरी 19 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की लहार तहसील अंतर्गत ग्राम जमुहां स्थित शासकीय हाई स्कूल का नामकरण कर दिया गया है। अब यह विद्यालय शहीद शिवपाल सिंह शासकीय हाई स्कूल, जमुहां के नाम से जाना जाएगा। नामकरण की घोषणा एक सप्ताह पूर्व शहीद शिवपाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर की गई थी, जिसे अब जिला प्रशासन द्वारा औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है।

11 जनवरी को शहीद शिवपाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर लहार विधायक अमरीश शर्मा ग्राम जमुहां पहुंचे थे। इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिक संघ के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह कैप्टन ने शहीद परिवार और ग्रामवासियों की ओर से मांग रखी थी कि गांव में शहीद की स्मृति में स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाए और शासकीय हाई स्कूल का नाम शहीद शिवपाल सिंह के नाम पर किया जाए। विधायक अमरीश शर्मा ने उसी दिन इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।

विधायक के आश्वासन के अनुरूप अब शासकीय हाई स्कूल का नाम शहीद शिवपाल सिंह के नाम पर कर दिया गया है। इस अवसर पर विधायक अमरीश शर्मा ने कहा कि वे केवल घोषणाओं में नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम जमुहां के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां का विद्यालय एक वीर शहीद के नाम पर स्थापित हुआ है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि शीघ्र ही गांव में शहीद शिवपाल सिंह की स्मृति में स्मृति द्वार का निर्माण भी कराया जाएगा। ग्रामवासियों ने विधायक अमरीश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित