अमृतसर , जनवरी 27 -- सिख समुदाय के महान शहीद बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा दीप सिंह में मत्था टेका।
इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, श्री हरमंदिर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री धामी ने संगत को बाबा दीप सिंह की जयंती पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि बाबा जी का जीवन गुरु भरोसे का उदाहरण है। उन्होंने अपने हाथों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पवित्र स्वरूप लिखा और उसे तख्त साहिब पर स्थापित किया। बाबा दीप सिंह जी को दमदमी टकसाल के प्रथम प्रमुख होने का गौरव भी प्राप्त है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि बाबा जी ने गुरु की इच्छा के अनुसार जीवन व्यतीत करते हुए गुरुधामों के अपमान को रोकने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने संगत से शहीद बाबा दीप सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और उन्हें अमृत का वरदान ग्रहण करने और गुरबानी के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इस बीच, धार्मिक दीवानों के अवसर पर सिख समुदाय के प्रसिद्ध रागी, ढाडी और कविशार जत्थों ने संगत को गुरबानी कीर्तन और सिख समुदाय के गौरवशाली इतिहास से जोड़ा। बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर एक विशेष अमृत संचार भी आयोजित किया गया, जिसमें 181 लोगों को अमृतपान करवाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित