कांगड़ा , नवंबर 22 -- दुबई एयर शो 2025 के दौरान लड़ाकू विमान तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद होने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार रविवार को होगा।

शहीद के चाचा जोगिंदर स्याल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर दो बजे के बाद किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान विंग कमांडर नमांश स्याल तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गये थे। वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले नगरोटा बगवां के रहने वाले थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। गांव वाले, रिश्तेदार और पड़ोसी शहीद के पुश्तैनी घर पर जमा हुए और इस बहादुर वायु सेना अधिकारी के असमय जाने पर दुख जताने लगे। जिला प्रशासन भी उनके गांव पहुंचा और शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद देने की पेशकश की।

विंग कमांडर स्याल(34) के घर परिवार में पत्नी, माता-पीता और एक छोटी बेटी है। पत्नी भी वायु सेना में कार्यरत हैं। पिता हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत प्रधानाध्यापक थे और उससे पहले भारतीय सेना में भी अधिकारी रह चुके थे। पिता उस समय हैदराबाद में थे, जब बेटे के दुखद निधन की खबर मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित