बारां , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में बारां में शहीद राजमल मीणा के बलिदान दिवस पर बुधवार को उस समय भावुक माहौल गया जब वीरांगना कमलेश देवी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय स्वयं पर काबू नहीं रख पाई और प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने शहीद की कुर्बानी को शिद्दत से याद करते हुए कृतज्ञता प्रकट की।
शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर स्थित उद्यान में शहीद के बलिदान दिवस पर उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस दौरान प्रथम बटालियन जंगी पलटन एवं 22 ग्रेनेडियर बटालियन सेना के जवानों ने कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शहीद राजमल मीणा की प्रतिमा पर पुष्पचक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित की। जिला सैनिक कल्याण परिषद कोटा की ओर से भी पुष्पचक्र अर्पित की गयी। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी भी दी। साथ ही शहीद की वीरांगना कमलेश मीणा को सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा ने शहीद राजमल मीणा के बलिदान दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि शहीद की वीरता, समर्पण और बलिदान हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा, "आज हम यहां एक ऐसे वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनका नाम हमारे दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा।"किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि शहीद राजमल मीणा ने अपना सर्वस्व न्यौछावर करके सच्चे मायनों में हमें देश भक्ति का संदेश दिया है। बारां जिले में भी युवाओं को आगे आकर सेना में अपनी सेवाएं देना चाहिए और अपने अदम्य साहस से देश के अंदर और बाहर वीरता का परिचय देना चाहिए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, सूबेदार सोमनाथ मांन्द्रे एवं धर्मेन्द्र सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सैनिक, पुलिस जवान एवं आमजन उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित