अमृतसर , अक्टूबर 28 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि सिख जगत इस वर्ष नवंबर में नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी शताब्दी समारोह मनायेगा।

एडवोकेट धामी ने बताया कि शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में मटन कश्मीर से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के साथ एक बैठक होगी। इस बैठक में नगर कीर्तन की तिथियां तय की जायेंगी और समग्र व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की जायेगी। एडवोकेट धामी ने जम्मू-कश्मीर के सभी सिख संगठनों और संगतों से नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की और उन्हें 23 से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित