लखनऊ , अक्टूबर 12 -- इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राजधानी के खुर्रम नगर इलाके में एक अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश का अनुपालन न होने के मामले की पत्रावली(फाइल), अदालत में न भेजे जाने के मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को नियत की है।
कोर्ट ने इस मामले में लखनऊ पीठ के सीनियर रजिस्ट्रार को जांच करने का आदेश देकर 10 नवंबर को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित