नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- देश के शहरी इलाकों में मोबाइल टेली-डेंसिटी अगस्त में बढ़कर 125 के पार पहुंच गयी जिसका मतलब है कि हर चार व्यक्ति पर पांच मोबाइल कनेक्शन हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश में मोबाइल सबस्क्राइबरों की संख्या अगस्त में 0.30 प्रतिशत बढ़कर 116.703 करोड़ पर पहुंच गयी। जुलाई में यह 116.351 करोड़ थी।

इसमें शहरी इलाकों में मोबाइल सबस्क्राइबरों की संख्या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 638.49 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 0.20 प्रतिशत बढ़कर 528.54 करोड़ पर पहुंच गयी।

देश में कुल मोबाइल टेली-डेंसिटी 82.35 प्रतिशत रही। जुलाई में यह आंकड़ा 82.16 प्रतिशत था। शहरी इलाकों में मोबाइल टेली-डेंसिटी जुलाई के 124.75 प्रतिशत से बढ़कर 125.05 प्रतिशत पर पहुंच गयी। वहीं ग्रामीण इलाकों में 58.20 प्रतिशत से बढ़कर 58.30 प्रतिशत हो गयी।

वहीं, मोबाइल समेत कुल वायरलेस सबस्क्राइबर्स की संख्या 117.191 करोड़ से बढ़कर 117.803 करोड़ हो गयी। वायरलेस टेली-डेंसिटी जुलाई के 82.75 प्रतिशत से बढ़कर 83.12 प्रतिशत पर रही।

वहीं, वायर्ड सबस्क्राइबरों की संख्या 3.13 प्रतिशत घटकर 4,407 करोड़ रह गयी। जुलाई में उनकी संख्या 4.549 करोड़ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित