बैतूल , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मालेगांव में शहद निकालने गए बुजुर्ग की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रोन्या बरखेड़े के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रोन्या शुक्रवार सुबह अपने खेत में शहद निकालने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दो दिन तक खोजबीन के बाद रविवार को उनका शव खेत में एक पेड़ के नीचे मिला।
सूचना मिलते ही मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पुत्री परिसीमा बरखेड़े ने बताया कि उनके पिता ऊंचे पेड़ पर चढ़कर शहद निकाल रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। गिरने से गंभीर चोट लगने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रोन्या बरखेड़े लंबे समय से शहद निकालने का कार्य करते थे और इस कार्य में निपुण थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे कार्यों के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित