शहडोल , दिसम्बर 15 -- मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के एक सरकारी गोदाम से खंडवा के लिए भेजी गई 60 बोरी चावल की खेप रास्ते में गायब हो गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर शहडोल पुलिस ने जांच की, जिसमें चावल को जबलपुर में बेचे जाने का खुलासा हुआ।

पुलिस जांच में ट्रक मालिक की पहचान के आधार पर चावल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार ट्रक मालिक विकास पटेल (24 वर्ष), ट्रक चालक जितेन्द्र पटेल (29 वर्ष) और चोरी का चावल खरीदने वाले आरोपी अनुराग असाटी (33 वर्ष), सभी निवासी जबलपुर, को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी किए गए चावल की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित