शहडोल , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार पहली घटना गोहपारू थाने के सोन नदी के अंकुरि घाट पर हुई। शाम के समय सोन नदी में पानी बढ़ने से तीन लोग बह गए। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बचा लिया, लेकिन शुभम सिंह गोंड़ (16 वर्ष) और हनुमत लाल (22 वर्ष) का रात तक कोई पता नहीं चल सका।

दूसरी घटना धनपुरी मुड़कटिया नाला की है। अमरकण्टक में प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे पिकअप वाहन के पलटने से मुकेश कोल (16 वर्ष) की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित