शहडोल , जनवरी 12 -- मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाने के आरोपी अमरजीत बैगा के सोमवार दोपहर शहडोल कोर्ट परिसर से फरार होने के मामले में शहडोल कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

दोनों आरक्षक हनुमान सिंह और मनोज बैगा की सूचना पर सोमवार शाम शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों आरक्षकों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया तथा पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार घटना के समय दोनों आरक्षक मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त थे, इसी दौरान आरोपी अमरजीत बैगा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित