बाराबंकी , दिसंबर 8 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले की एक अदालत के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने चार माह बाद मृतक के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के वीर किठई गांव में आज सुबह स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम ने कोर्ट के निर्देश पर एक युवक का शव कब्र से बाहर निकलवाया। पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। बताया जा रहा कि मृतक सरजू अपनी पत्नी किरण के साथ लंबे समय से बाराबंकी शहर में बच्चों के साथ रह रहा था। किरण का कहना है कि सरजू और उसके परिवार के बीच जमीन के हिस्से को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। गांव में जमीन बंटवारे को लेकर उसके पति को बुलाया गया था, इसी बीच सरजू की अचानक मौत हो गई, परिजनों ने स्वाभाविक मौत बताते हुए शव दफन कर दिया था।

किरन को मौत पर संदेह हुआ और उसने अदालत में गुहार लगाकर शव निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग की। न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और विधिक प्रक्रिया के तहत कब्र खोलकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित