जयपुर , जनवरी 11 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने रविवार को अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होेंने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्र भक्ति का संदेश देते हुए कहा था, - ''उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तब लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।''उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श युवा शक्ति के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे। श्री शर्मा ने युवाओं से स्वामी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करके सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित