जयपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी की कुशलक्षेम पूछी।

श्री शर्मा ने श्रीमती देवनानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे।

इसी दौरान श्री शर्मा ने कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट करके लाए गए छात्र राहुल घोसलिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने उपचारित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को उसके बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में अध्ययनरत छात्र को हाल ही में एयरलिफ्ट करके सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित