जयपुर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री शर्मा ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल ने राष्ट्र को अखण्ड बनाए रखने में ऐतिहासिक योगदान दिया। वर्तमान का एकीकृत भारत सरदार पटेल की कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदर्शिता का ही परिणाम है।

उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित