जयपुर , नवंबर 05 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को गुरूनानक जयंती के अवसर पर यहां गुरूद्वारा में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। श्री शर्मा ने मानसरोवर स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेका और उन्होंने संगत को लंगर छकाया तथा स्वयं भी लंगर की प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंध समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित