जयपुर , नवम्बर 02 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के विभिन्न 10 मामलों में शिथिलता प्रदान की है।

श्री शर्मा के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्री शर्मा ने आवेदन में विलम्ब के छह मामलों में शिथिलता देते हुए मृतक राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का अनुमोदन किया है। न्यूनतम आयु सीमा के दो और ऊपरी आयु सीमा के एक मामले में शिथिलता प्रदान की गई है।

इसी प्रकार, आश्रित पत्नी की सुविधा के अनुसार नजदीक पदस्थापन के लिए विभाग परिवर्तन के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह शिथिलता दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित