बारां , नवम्बर 09 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन स्थानीय होने के साथ ही सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं, इस विधानसभा क्षेत्र का विकास श्री मोरपाल सुमन करेंगे।
श्री शर्मा ने रविवार को अजीतपुरा बालाजी से सीएडी चौराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तक अंता विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन के समर्थन में विशाल रोड शो किया। जिसमें जगह-जगह आमजन, कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से और दुकानों के बाहर खड़े होकर उत्साह और उमंग से मुख्यमंत्री के साथ रथ में सवार सभी विशिष्टजनों का फूलों की वर्षा करके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन ने 'माटी का एक ही लाल, मोरपाल-मोरपाल' के नारे लगाए।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। हमारी सरकार ने भी किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया है। कांग्रेस ने कभी भी इस प्रकार के कार्य नहीं किए। हमारी सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों को डेढ़ लाख रूपए तक की गोपाल क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना दी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए, लेकिन हमारी सरकार के 22 महीने के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने 91 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं जबकि डेढ़ लाख विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। हमारी सरकार युवाओं के हित में कार्य कर रही हैं। पूरे पांच साल में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का हमारा लक्ष्य है।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन करके 35 लाख करोड़ रुपए के समझौत किए, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी डबल इंजन की सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। हमने आंगनबाड़ी की बहनों का मानदेय बढ़ाया, वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो काम पांच साल में नहीं कर सकी वह हमने 22 महीने के कार्यकाल में करके दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार निरंतर विकास कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि आज जो पैसे बांट रहे हैं, वे कल तक गला काट रहे थे। ऐसे लोगों को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इस बार अंता की जनता जरूर सबक सिखाएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।
श्री शर्मा ने कहा कि 174 करोड़ रुपये की लागत से 41 किलोमीटर लंबी माल बामोरी-मांगरोल-बारां सड़क कार्य का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 65 करोड़ रुपये की लागत से अंता से सीसवाली तिराहे तक चार लेन सड़क एवं रेल ओवर ब्रिज के सुदृढीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। 15 करोड़ रुपये की लागत से मऊ से लालकोठी सड़क के सुदृढीकरण का कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र की 25 किलोमीटर लंबाई की मिसिंग लिंक सड़कों का कार्य स्वीकृत हो गया है। गणेशगंज नहरी तंत्र के जीर्णाेद्धार की स्वीकृति दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि चम्बल दायीं मुख्य नहर की शेष रही 38 किलोमीटर लम्बाई को पक्का करने के लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत कराया जा चुका है। साथ ही चम्बल कमाण्ड क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार के लिए 62 करोड़ रुपये स्वीकृत करके काम 20 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। परवन परियोजना क्षेत्र में और भूमि संचित करने के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को धरातल पर लाने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश दिए जा चुके हैं। मंगरोल से पार्वती नदी तक बाणगंगा की रिसेक्शनिंग की डीपीआर बनाई जा चुकी है और यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। अंता में बारिश से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए अन्ता में नालों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। बामोरी कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्रमोन्नत किया जा चुका है।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रोड शो समाप्ति के पश्चात विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मांगरोल-सीसवाली, अंता-सांगोद के सड़क कार्य हमारे समय में हुए। सरकारी कॉलेज बना, खेमजी महाराज तालाब का सौंदर्यीकरण हुआ। सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ बने तथा सीनियर सेकैण्डरी स्कूल भी बनाए गए। किसानों का कर्ज हमने माफ किया। इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल संबंधी परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अंता की जनता से भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
रोड शो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह सहित विधायकगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित