कवर्धा/रायपुर , जनवरी 04 -- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक की टक्कर हो गई, जिसके कारण दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शर्मा कवर्धा दौरे पर थे। विश्राम गृह से बाहर निकलते समय उनके काफिले में शामिल एक वाहन से एक बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।
चिकित्सकों के अनुसार दोनों युवकों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल उनका उपचार जारी है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित