मुंबई , नवंबर 06 -- घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 300 अंक से अधिक उछल गया।

सार्वजनिक बैंक, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टरों में मजबूती रही जबकि धातु सेक्टर में बिकवाली का जोर रहा। छोटी कंपनियों में गिरावट थी।

सेंसेक्स 57.54 अंक की बढ़त के साथ 83,516.69 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 370.32 अंक (0.44 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,829.47 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 4.30 अंक गिरकर खुला लेकिन बाद में हरे निशान में भी गया। खबर लिखे जाते समय यह 28.20 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 25625.85 अंक पर पहुंच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित