मुंबई , नवंबर 11 -- घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही करीब 300 अंक लुढ़क गया।

बैंकिंग, रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, तेल एवं गैस और ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द होने के बयान के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।

सेंसेक्स 136.17 अंक की मजबूती के साथ 83,671.52 अंक पर खुला लेकिन कुछ ही देश में लाल निशान में चला गया। एक समय यह 288 अंक टूट चुका था। खबर लिखे जाते समय यह 230.56 अंक (0.28 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,304.79 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 42.65 अंक की बढ़त में 25,574.35 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 69.15 अंक यानी 0.27 प्रतिशत ऊपर 25,505.20 अंक पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित