अलवर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में रविवार को देर रात शराब समझकर कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अशोक शर्मा रात में घर में शराब पी रहा था। नशा अधिक होने पर उसने शराब के भ्रम में गलती से कीटनाशक दवा एल्ड्रिन पी ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह अचेत होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने बताया कि परिजन उसे गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। सुबह अशोक शर्मा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित