जशपुर , जनवरी 23 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने सोनक्यारी क्षेत्र के सरडीह गांव में एक हत्या का मामला सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना गत 19 जनवरी की है, जब 60 वर्षीय रामचंद्र राम का शव ईब नदी में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे पानी में डूबने से हुई सामान्य मौत नहीं माना गया था, ऐसे में पुलिस ने जांच की दिशा मोड़ी, गहन विवेचना और पूछताछ में पुलिस को एक चश्मदीद मिला जिसके बयान के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी बड़ी आसानी से सुलझा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभ में यह मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हुआ था। रामचंद्र राम की पत्नी गंजो बाई ने 20 जनवरी को बताया था कि उनके पति एक दिन पहले नदी के पास गए थे और लौटे नहीं। नदी में मिले शव के बाद परिजनों को लगा कि पानी में गिरने से उनकी मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्या बताया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
गहन जांच के दौरान पता चला कि 19 जनवरी को रामचंद्र ने आरोपी सुबोध बेक (28) के साथ नदी किनारे शराब पी थी। एक ट्रैक्टर चालक के बयान से इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने सुबोध बेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित