हैदराबाद , अक्तूबर 26 -- हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जनार ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए उन्हें "सड़क पर आतंकी" करार दिया है।
सोशल मीडिया पर जारी एक तीखे संदेश में उन्होंने कहा, "शराब पीकर वाहन चलाने वाले आतंकी हैं।"श्री सज्जनार ने कहा कि कुरनूल में हाल ही में हुए बस हादसे में 20 लोगों की मौत किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं, बल्कि "रोकने योग्य नरसंहार" था, जो एक नशे में धुत बाइक सवार की लापरवाही के कारण हुआ।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार बी. शिवा शंकर सीसीटीवी फुटेज में रात 2:24 बजे पेट्रोल भरवाते हुए दिखा था और 2:39 बजे वही बस से टकरा गया। उन्होंने लिखा,"उसका शराब पीकर चलाने का अहंकारी निर्णय एक पल में 20 परिवारों की जिंदगी तबाह कर गया।"पुलिस आयुक्त ने दोहराया, "मैं अपने बयान पर कायम हूं - शराब पीकर वाहन चलाने वाले हर मायने में आतंकी हैं। वे जीवन, परिवार और भविष्य नष्ट कर देते हैं। ऐसे कृत्य किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।"श्री सज्जनार ने हैदराबाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' की घोषणा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित