कोटद्वार, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के कोटद्वार में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पुलिस द्वारा वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।यातायात चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए आठ वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही में (कोटद्वार तीन,यातायात कोटद्वार तीन व कोतवाली श्रीनगर-में) दो को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिस पर चालकों के वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।

साथ ही कुल 87 वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग,रैश ड्राइविंग,ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित