जशपुर , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ में जशपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब तस्करी के मामले में पिछले 9 माह से फरार चल रहा आरोपी ईजराइल खान अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तकनीकी निगरानी और सतत् पतासाजी के बाद पुलिस ने उसे जशपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पूरी कार्रवाई के बारे में आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि 22 फरवरी 2025 को थाना आस्ता की पुलिस रात्रि गश्त पर थी, तभी हरकपुर चौक के पास जशपुर की ओर से तेजी से आती एक सफेद पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई थी, वाहन में सवार तीन व्यक्तियों करामत शाह (45), जमीर खान (32) और ईजराइल खान (35) से पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। वाहन की तलाशी में 17 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई थी। करामत शाह और जमीर खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जेल भेज दिया गया, जबकि ईजराइल खान वाहन को साइड करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

थाना आस्ता पुलिस की टीम तब से ही आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान तकनीकी इनपुट और मुखबिर सूचना के आधार पर पता चला कि ईजराइल खान जशपुर इलाके में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर गठित टीम ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित