रायपुर, अक्टूबर 02 -- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3,200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए आबाकारी विभाग के 30 से अधिक अधिकारियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। इनमें वे अफसर भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली थी।

सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार आबकारी अधिकारी ईडी दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। ईडी और ईओडब्ल्यू/एसीबी को इस मामले का चालान अदालत में पेश करने के लिए क्रमशः तीन और दो महीने का समय मिला है। इस वजह से जांच एजेंसियों ने गवाही और सबूतों को मजबूत करने की दिशा में कदम तेज़ कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित