रायपुर, 04 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर जमानत पर रिहा हुए चैतन्य बघेल के समर्थन में निकाले गए जुलूस ने प्रदेश की राजनीति में नयी गर्मी पैदा कर दी है और भारतीय जनता पार्टी ने इस जुलूस को कांग्रेस की भ्रष्टाचार समर्थक राजनीति का खुला प्रदर्शन बताते हुए तीखा हमला बोला है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पार्टी में वही नेता आगे बढ़ता है, जो बड़े घोटालों और भ्रष्टाचार में शामिल होता है। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा घोटाला करेगा, वह कांग्रेस में उतना ही आगे बढ़ेगा।

उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस की कथित दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल जमानत पर बाहर हैं और उनके लिए विजय जुलूस निकाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी मामले में भूपेश सरकार में मंत्री रहे आदिवासी नेता कवासी लखमा आज भी जेल में बंद हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए कवासी लखमा की शिक्षा की कमी का फायदा उठाया और उनसे सरकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। आज वही आदिवासी नेता जेल में बंद है, लेकिन श्री बघेल उनकी सुध तक नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की वही पुरानी नीति है, जिसमें आदिवासियों का उपयोग कर उन्हें राजनीतिक रूप से समाप्त कर दिया जाता है।

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस की आदिवासी विरोधी राजनीति केवल कवासी लखमा तक सीमित नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य कई आदिवासी नेताओं के साथ किए गए राजनीतिक छल-प्रपंच से पूरा प्रदेश भली-भांति परिचित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी नेताओं को केवल सत्ता और ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है और संकट आते ही उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी दिखाई देती है, जबकि ईमानदार और कमजोर वर्ग के नेताओं की बलि दी जाती है।

भाजपा ने स्पष्ट किया है कि शराब घोटाले को लेकर वह किसी भी स्तर पर कांग्रेस को घेरती रहेगी और जनता के सामने यह सच्चाई उजागर करेगी कि कैसे कांग्रेस ने प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित