रायपुर , दिसंबर 16 -- छत्तीसगढ के राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। शराब घोटाला मामले में आज पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद लंबी पूछताछ के उपरांत ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी को सोमवार सुबह विशेष ईडी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया पहले से ही कोयला घोटाला प्रकरण में प्रमुख आरोपियों में शामिल रही हैं। इससे पूर्व मई माह में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत सौम्या चौरसिया सहित छह आरोपियों को राहत दी गई थी। उस दौरान न्यायालय ने उन्हें राज्य की सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश भी जारी किए थे।

ईडी की ताजा कार्रवाई से एक बार फिर बहुचर्चित घोटालों की जांच ने गति पकड़ ली है, वहीं आने वाले दिनों में इस मामले में और अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित