बैतूल , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिला मुख्यालय के कालापाठा क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवक ने शराब के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने करीब दो दिनों तक इस बात को किसी को नहीं बताया। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसने परिजनों को सच्चाई बताई, लेकिन इलाज के दौरान भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कालापाठा थाना गंज क्षेत्र निवासी प्रवीण पवार (27) के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रवीण ने दो-तीन दिन पहले शराब के साथ किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। प्रारंभिक रूप से उसकी हालत सामान्य रही, जिससे उसने यह बात छिपाए रखी। शुक्रवार को अचानक उल्टियां और पेट में तेज दर्द होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी।
परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल बैतूल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया। एंबुलेंस से भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी तबीयत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल परिसर में परिजनों और परिचितों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि प्रवीण एसी रिपेयरिंग का काम करता था और परिवार का मुख्य सहारा था। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जहरीले पदार्थ का सेवन दुर्घटनावश हुआ या यह आत्मघाती कदम था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित