टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 21 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 'ऑपरेशन लगाम' के तहत चौकी शिवपुरी क्षेत्र में गुरुवार देर रात जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा और उसके वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गंदगी फैलाने और उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में चालान की कार्रवाई की है।
पुलिस ने इसी क्रम में वाहन जांच के दौरान ललित कुमार, निवासी गाजियाबाद (उ.प्र.) को शराब के नशे में कार चलाते हुए पकड़ा। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वाहन को जब्त कर चौकी शिवपुरी में सुपुर्द किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित