धार , दिसंबर 19 -- धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम धुलेट के पास शुक्रवार को शराब के नशे में धुत एक पिकअप चालक ने जमकर हंगामा किया। चालक ने गुजरात से इंदौर की ओर जाते समय फोरलेन की एक पट्टी के बीच वाहन खड़ा कर दिया और करीब एक से डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाता रहा, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पिकअप वाहन को फोरलेन से हटवाया और चालक को पकड़कर थाने ले जाने लगी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिसमें पीछा कर रहा एक पुलिस जवान गिर पड़ा। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ ही दूरी पर पुलिस ने आरोपी को दोबारा पकड़ लिया।

राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में था और बीच सड़क वाहन खड़ा कर हंगामा कर रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 125 के तहत कार्रवाई की गई है। पिकअप वाहन को जब्त कर चालान न्यायालय में पेश किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीछा करने के दौरान गिरा पुलिस जवान पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का किसी से विवाद हुआ हो सकता है। पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हालत में मिला है, संभवतः इसी कारण चालक ने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित