रायगढ़, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित लैलूंगा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद स्कूल, ग्राम लारीपाली में एक शिक्षक द्वारा शराब के नशे में हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को हुए इस घटनाक्रम से स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
मीडिया को शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता (एलबी) महेश राम सिदार सुबह करीब 10:30 बजे नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद चले गए। इसके बाद अपराह्न लगभग दो बजे वह पुनः विद्यालय पहुंचे और कक्षा 9वीं के दौरान एक अन्य शिक्षक की क्लास में घुसकर बच्चों पर चिल्लाने लगे।
जब इस बात की सूचना प्राचार्य बलराम प्रसाद नायक को दी गई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को क्लास से बाहर जाने के लिए कहा। इस पर शिक्षक बिफर गए और प्राचार्य व अन्य स्टाफ से बहस करने लगे। बार-बार समझाने के बाद भी वे नहीं माने और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे।
स्थिति बिगड़ने पर स्कूल स्टाफ ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को थाने ले गई। बाद में प्राचार्य ने लैलूंगा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि महेश राम सिदार पहले भी नशे की हालत में स्कूल में हंगामा कर चुके हैं और विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार करते रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित