बैतूल , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पुसली में 45 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पुसली निवासी कमलेश बारपेटे सोमवार को खेत गया था। नशे की हालत में उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। भाई के खेत पहुँचने पर कमलेश बेहोशी की अवस्था में मिला।
परिजन उसे गंभीर हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि कमलेश शराब पीने का आदी था और समझाने के बावजूद उसने यह आदत नहीं छोड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित