ग्रेटर नोएडा , अक्टूबर 21 -- गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना पुलिस मंगलवार को हत्यारोपी को लेकर हथियार की बरामदगी करने जा रही थी। पुलिस दादरी क्षेत्र के हत्यारोपी को आईटीआई कॉलेज के पास तलाशी दबिश के दौरान गिरफ्तार कर हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, जहां हत्यारोपी ने भागने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई जिसमें हत्यारोपी बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । पुलिस ने घायल हत्यारोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव नंगला नैनसुख में गत 19 अक्टूबर की देर शाम को साथ बैठकर शराब पी रहे दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने के बाद दादरी के चक्रसेनपुर निवासी व्यक्ति ने अपने साथी को तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई,और आरोपी मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित