मुंबई , दिसंबर 27 -- महाराष्ट्र में तेजी से बदलते घटनाक्रम के मद्देनजर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने घोषणा की कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव लड़ने को श्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) गठबंधन में शामिल हो गई है।
यह घटनाक्रम तब हुआ जब शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने शुक्रवार को बांद्रा पूर्व में 'मातोश्री' आवास पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और पुणे में श्री अजित पवार और श्री शरद पवार के बीच गठबंधन की सारी संभावनाएं खत्म हो गईं।
गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि बीएमसी सहित नगर निगमों के आगामी चुनाव लड़ने के लिए श्री प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए बातचीत शुरू हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित