नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कड़कड़डूमा अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है। शरजील फिलहाल यूएपीए के तहत पांच वर्षों से जेल में बंद हैं।
अपनी याचिका में शरजील ने कहा है कि वह बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि उन्हें 14 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी जाए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकें।
शरजील ने यह भी दलील दी कि चुनाव लड़ना उनका संवैधानिक अधिकार है और वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि उनकी गिरफ्तारी 2020 में सीएए-एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के बाद हुई थी, जिसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने और दिल्ली दंगों की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
अदालत शरजील की याचिका पर जल्द सुनवाई कर सकती है। यदि अनुमति मिलती है तो यह पहली बार होगा जब दिल्ली दंगा मामले का कोई आरोपी चुनाव मैदान में उतरेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित