हैदराबाद , नवंबर 24 -- तेलंगाना में हैदराबाद के शमीरपेट के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक कार में आग लगने से चालक की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब कार शमीरपेट से घाटकेसर की ओर जा रही थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग तेज़ी से फैली और चालक अंदर ही फंस गया, जिससे उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक वाहन चालकों ने अधिकारियों को सूचित किया, तब तक कार आग की लपटों में घिर चुकी थी और पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित