भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में भरतपुर में काली की बगीची के समीप श्मशान घाट में कार की हेडलाइट जलाकर शव के क्रियाकर्म करने का मामला सामने आने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

इससे पहले टार्च की रोशनी में शव के अंतिम संस्कार किये जाने का मामला सामने आया था जिस पर नगर निगम की तरफ से खेद व्यक्त किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात 70 वर्षीय बुजुर्ग के निधन होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पहुंचे शहर के लोगों ने जब वहां घुप्प अंधेरा देखा तो उन्हे कार की हेडलाइट जलाकर शव के अंतिम संस्कार के साथ क्रियाकर्म करने पर मजबूर होना पड़ा। मामले को लेकर जब निगम आयुक्त से पूछा गया तो उन्होंने वहां क्षेत्र में कोई फॉल्ट होने की वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली गुल होने के साथ श्मशान घाट की स्ट्रीट लाइट बंद होने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित