हैदराबाद , नवंबर 05 -- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं तेलंगाना सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर तीखा प्रहार करते हुए उस पर एक दशक लंबे शासन के दौरान मुसलमानों को गुमराह करने और अल्पसंख्यकों की कल्याण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

श्री शब्बीर बुधवार को गांधी भवन में मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन और अन्य नेताओं के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरएस 12 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही और यहां तक कि उसने उच्चतम न्यायालय में मौजूदा चार प्रतिशत आरक्षण के मामले का भी उचित तरीके से बचाव नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम और दलित नेताओं को निशाना बनाया, अल्पसंख्यकों के कॉलेजों को बंद कर दिया और उर्दू शिक्षा तथा वक्फ मुद्दों की अनदेखी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित