कन्नूर , अक्टूबर 11 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव एवं सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि में केरल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शफी परम्बिल पर शुक्रवार को पेराम्हुबरा में हुआ हमला सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोना तस्करी मामले से ध्यान हटाने की राज्य सरकार की रणनीति का हिस्सा है।

श्री वेणुगोपाल ने यहां कहा कि घटना उस समय हुई जब श्री परम्बिल अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थल के दौरे पर थे। उन्होंने पुलिस की बर्बरता को जायज़ ठहराने की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की कोशिश को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि माकपा नेता सबरीमाला सोना तस्करी मामले में अपनी संलिप्तता से लगातार इनकार करते रहे हैं लेकिन जब अदालत एवं मीडिया तथ्यों को उजागर करते हैं तो वे देवास्वोम अधिकारियों पर दोष मढ़ने की कोशिश करते हैं। प्रदेश की जनता इस मामले में माकपा द्वारा की गई धोखाधड़ी से अच्छी तरह वाकिफ है।

पेराम्बरा में पुलिस लाठीचार्ज के बाद चेहरे पर चोट और नाक की दो हड्डियों में फ्रैक्चर के बाद कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती श्री परम्बिल की सर्जरी की गई।

यह घटना गुरुवार को पेराम्बरा स्थित सरकारी सीकेजी मेमोरियल कॉलेज में कॉलेज यूनियन चुनाव को लेकर हुए तनाव के बाद हुई।टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस को सांसद पर लाठियां बरसाते हुए दिखाया गया जबकि पुलिस का दावा है कि उन्होंने यूडीएफ और माकपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए केवल आंसू गैस छोड़े थे। पेराम्बरा पुलिस ने इस घटना के लिए परम्बिल समेत 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हमले के बाद पूरे केरल में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में प्रदर्शन किए हैं जिनमें से कई प्रदर्शन हिंसक भी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित