मुरैना , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश में मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने बुधवार को मुरैना विकासखंड के ग्राम ऐंती स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर पहुंचकर वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शनि मंदिर का गर्भगृह अपने मूल स्वरूप में संरक्षित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि गर्भगृह में लगाए गए टाइल्स और रंग-रोगन को हटाया जाए, ताकि मंदिर के वास्तविक पत्थरों का प्राकृतिक स्वरूप प्रदर्शित हो सके। उन्होंने निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मूर्ति के पीछे और दोनों ओर लगी टाइल्स हटाई जाएं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हनुमान मंदिर के मुख्य और पिछले प्रवेश द्वार पर लगी टाइल्स को भी बदलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गुप्त गंगा (तलघर) का अवलोकन कर वहाँ जमा जल को साफ करवाकर उसे कुंड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मंदिर के व्हीआईपी द्वार पर आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाए तथा परिसर में कांच के फ्रेम में क्यूआर कोड लगाए जाएं, जिससे श्रद्धालु ऑनलाइन दान कर सकें। उन्होंने फ्लोरिंग, भंडारे कक्ष और नए प्रवेश द्वार के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शनिश्चरा स्टेशन से मंदिर तक ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ की जाए। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि यह कार्य क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।

ठंड के मौसम को देखते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय धर्मशाला को श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु खोला जाए और वहाँ कंबल एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। साथ ही मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) सुनिश्चित की जाए, ताकि रात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

कलेक्टर ने परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने की बात भी कही।

कलेक्टर जांगिड़ ने कहा कि जनसुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और पार्किंग क्षेत्र की लेवलिंग व्यवस्थित रूप से की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित