मंडी (हिमाचल प्रदेश) , दिसंबर 12 -- 20वीं हिमाचल प्रदेश राज्य सीनियर खो खो चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) 2025-26 का आयोजन 13 और 14 दिसंबर कोगवर्नमेंट बी.एस.एल. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीबीएमबी कॉलोनी ग्राउंड, सुंदरनगर में किया जाएगा। इसमें राज्य भर के सभी 12 जिलों की 26 टीमें, जिनमें 13 पुरुष और इतनी ही महिला वर्ग की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इस चैंपियनशिप में मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, चंबा, किन्नौर, लाहौल और स्पीति सहित सभी 12 जिलों से पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं। विशेष रूप से पहली बार हिमाचल प्रदेश पुलिस की पुरुष और महिला खो खो टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित