अलवर , नवम्बर 21 -- देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सरदार पटेल एटे150 यूनिटी मार्च के तहत दिल्ली से प्रारंभ होने वाली गंगा प्रवाह यात्रा शनिवार को राजस्थान में अलवर में प्रवेश करेगी।

अलवर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गंगा प्रवाह यात्रा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के 350 से अधिक राष्ट्रीय कार्यकर्ता अलवर आएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर में प्रवेश करने पर सर्वप्रथम भगत सिंह चौराहा पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा पैदल शहर के मुख्य बाजारों भगत सिंह चौराहा -काशीराम चौराहा -घंटाघर चौराहा- नगर निगम कार्यलय - मन्नी का बड़ होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेगी जहां शहीदों को नमन करके यात्रा का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित