नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए राजधानी में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इसी क्रम में जिला एएटीएस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए और अवैध भंडारण करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।

उपायुक्त भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को थाना सुभाष प्लेस क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री और डिलीवरी की सूचना पर एएटीएस की टीम ने इंस्पेक्टर मदन मोहन के नेतृत्व और एसीपी रणजीत ढाका की निगरानी में छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान शकरपुर निवासी विनी चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह गुप्त रूप से अपने ग्राहकों को पटाखे बेचती थी और दीपावली के लिए बड़ी मात्रा में पटाखे अपने घर पर भी छिपाकर रखे थे।

इसके बाद पुलिस टीम ने विनी चोपड़ा के घर पर छापा मारा, जहां से 150 किलो अवैध पटाखे बरामद किए गए। इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का घनी आबादी वाले इलाके में भंडारण स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था।

उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस दीपावली पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित पटाखों की खरीद, बिक्री या उपयोग न करें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए भी घातक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित