इटावा , जनवरी 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम मंच के संयोजक डॉ. इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के मुद्दे को लेकर चल रहा विवाद का समाधान जल्द निकल आएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम मंच के संयोजक डॉ. इंद्रेश कुमार इटावा मुख्यालय पर स्थापित नारायण कॉलेज में आयोजित खिचड़ी भोग में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साधु संत, महात्मा और सरकार इस मामले को सुलझाने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पराजित तो है ही और बौखलाया हुआ भी बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश और देश की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए डॉ.इंद्रेश कुमार ने शंकराचार्य विवाद पर कहा कि प्रदेश के साधु संत, महात्मा और राजनेता सक्षम हैं और इस मामले का समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा। शंकराचार्य के कैंप पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की छवि न पहले खराब हुई है और न आगे कोई खराब कर पाएगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पराजित विपक्ष धीरे धीरे अपनी भूमिका खोता जा रहा है और हारा हुआ विपक्ष बौखलाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह उसकी गलतफहमी है। यूजीसी को लेकर बोलते हुए डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भड़काने वाले लोग अपना काम करते रहेंगे, लेकिन इससे समाज नहीं बंटेगा।

उन्होंने कहा कि सवर्ण और अवर्ण की बात तो दूर है, अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुसलमान भी दंगा मुक्त प्रदेश के बारे में सोचने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित