बारां , नवंबर 11 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव के बूथ नंबर 211 और 212 पर व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं होने से वोट देने आया एक दिव्यांग मतदाता को लौटना पड़ा।
वह यह कहते हुए लौट गया कि जब आयेगी तब ही वोट देने आएगा। इस बीच पत्रकार वहां पहुंच गये। इसके बाद आनन फानन में दोपहर पौने एक बजे तक दो मतदान केंद्रों के लिए एक व्हीलचेयर भी उस समय पहुंची जब केंद्रीय पर्यवेक्षक मैडम का वहां पहुंचना हुआ।
अंता विधानसभा उपचुनाव में वैसे तो मतदान उत्साहपूर्ण माहौल में जारी रहा। ईको ग्रीन आदर्श मतदान केंद्र के बूथ नंबर 201, 202 और 205 पर दोपहर एक बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला।
अंता विधानसभा उपचुनाव के दौरान पचेलकला में एक बुजुर्ग मतदाता ने वीलचेयर पर बैठकर मतदान किया। मतदान केंद्र पर मौजूद बच्चों ने उन्हें सहयोग करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचाया और वापस घर तक छोड़ने में भी मदद की। बुजुर्ग मतदाता ने कहा "जब तक शरीर में जान है, वोट जरूर दूंगा।"अंता उपचुनाव में मांगरोल के बूथ नंबर 69 पर अव्यवस्था का आलम भी जबरदस्त था। महज बीएलओ अकेले ही संभालते रहे पूरा प्रबंधन। नवाचार मोबाइल के लिए कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। जब मीडिया टीम ने स्थिति का जायज़ा लिया तो बीएलओ ने बताया कि वह अकेले ही सभी काम देख रहे हैं। यहां तक कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का कार्य भी वही कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित