भीलवाड़ा , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि बड़े मंदिर चौराहे पर स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आज तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि छह से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखा गया कि तड़के करीब तीन बजे एक व्यक्ति काम्प्लेक्स के पास पहुंचा और उसने दुकानों के शटरों पर ज्वलन शील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग की लपटें तेजी से फैली। पूरी वारदात स्पष्ट रूप से सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह और पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के बाजारों और गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित