बारां , दिसम्बर 10 -- राजस्थान की कृषि मंडियों में शुमार बारां धानमंडी व्यापार संघ 'क' वर्ग के अध्यक्ष पद के लिये रहे रहे द्विवार्षिक चुनाव में अब मनीष लश्करी और रमेशचंद्र तिवारी के बीच मुक़ाबला होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यप्रकाश जालान एवं राधेश्याम गर्ग ने बुधवार को बताया कि बुधवार को नाम वापसी के समय शिवशंकर शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद अब मनीष लश्करी एवं रमेशचंद तिवारी में सीधा मुकाबला होगा।

उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को प्रचार प्रसार रहेगा एवं 12 दिसम्बर को किसान भवन धानमंडी में मतदान करवाया जायेगा। धानमंडी चुनाव में कुल 230 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से दो बजे तक रहेगा एवं मतगणना तीन बजे से शुरू होगी। मतगणना पूर्ण होने पर तुरंत चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित